कमल बिष्ट।
कोटद्वार। उत्तराखंड राज्य निर्माण सेना ने मोर्चा के द्वारा राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण को लेकर तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया गया।
धरना प्रदर्शन का नेतृत्व महेंद्र सिंह रावत अध्यक्ष ने किया। सरकार द्वारा 17 सितंबर 2021 को शासनादेश निकाला गया था कि 31 दिसंबर 2021 तक चिन्हीकरण की प्रक्रिया कर दी जाएगी। परंतु आज तक पौड़ी जिला अधिकारी द्वारा चिन्हीकरण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 31 दिसंबर 2017 से पूर्व जिस प्रकार से उधमसिंह नगर, हरिद्वार, देहरादून जिलों में अखबार की कटिंग चिन्हित आंदोलनकारियों के शपथ पत्र द्वारा चिन्हीकरण किया जाता था। उसी प्रकार से अब भी चिन्हीकरण किया जाना चाहिए।
साथ में आंदोलनकारियों ने कहा कि अगर जिला अधिकारी द्वारा शीघ्र ही चिन्ही मकरण प्रक्रिया शुरू नहीं की जाती है तो आंदोलनकारियों द्वारा तय किया गया कि 31 दिसंबर तक तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। साथ ही निर्णय लिया कि जितनी भी कमेटी के सदस्य हैं उन सभी को 28 दिसंबर 2021 को पौड़ी पहुंचने की अपील की गई है। जिससे पौड़ी में भी जिलाधिकारी से वार्ता हेतु दबाव बनाया जाए।
धरने में कमेटी की सदस्यता श्रीमती कमला शाह भी मौजूद थी। आज धरने में शौकत अली, दीपक ध्यानी, शंकर सिंह नेगी, विनोद नैथानी, पवन गौड़, रणवीर सिंह, मनोज डबराल, हरीश बहुगुणा, दिनेश चंद्र, संजय सिंह, रीना, मंजू कोटनाला, बंटी, शशि बिलास, पुरुषोत्तम डबराल, नवीन कोटनाला, पार्वती अधिकारी, दुर्गा काला, राकेश मोहन, कमल सिंह, राजकुमार गुप्ता, रत्ना देवी, जनार्दन प्रसाद, जितेंद्र कोटनाला, रामकुमार, कमल किशोर, प्रेम सिंह, बिलवाल, हरि सिंह, गोपाल सिंह अधिकारी, देवेंद्र सिंह, हयात सिंह गुसांई, सचिव चंद्रप्रकाश, अब्बास अहमद, लक्ष्मी डोबरियाल, मुन्नी देवी, आशा डबराल, मुन्नी क॔डवाल, खुशी जुयाल, दिनेश चंद, शकुंतला डोभाल, संजय मोहन, बंटी सिंह, अनीता रावत, नन्दा बिष्ट, रामी रावत, रामेश्वरी देवी, चंद्र रावत, रजनी रावत, बलवन्त सिंह, योगेंद्र सिंह, बसंती देवी, मीरा कंडवाल, गुलाब सिंह रावत महामंत्री, बीना देवी, सुबोध आसाराम, प्रवेन्द्र सिंह, सुल्तान आदि लोग मौजूद थे।












