थराली से हरेंद्र बिष्ट।
पिछले 10 वर्षों से निर्माण की बांट जोह रही देवाल विकासखंड के अंतर्गत मानमती-चोटिग-हरमल-झलिया मोटर सड़क के 5 किमी निर्माण जल्द शुरू होने की आशा जग गई हैं। विगत दिवस राजधानी देहरादून में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित राज्य के एक करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाली स्टेट कमेटी ने इस सड़क के निर्माण की सैद्धांतिक सहमति दे दी हैं।
देवाल के ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू ने बताया कि 2011-12 में राज्य सरकार ने मानमती से चमोली जिले के अंतर्गत गांव झलिया तक करीब 20 किमी मोटर सड़क के निर्माण की स्वीकृति दी थी। किंतु तब से आज तक इस स्वीकृत सड़क पर निर्माण कार्य शुरू नही हो पाया था।
इस संबंध विगत महिनों देवाल क्षेत्र के एक शिष्ठ मंडल ने राजधानी में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भेंट की थी जिस पर सीएम ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया था। बताया कि इस के तहत ही गत दिवस 22 जून को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित राज्य की सड़कों से संबंधित हाईपावर कमेटी ने राज्य में बनने वाले अन्य मोटर सड़कों, पुलों के साथ ही मानमती से झलिया की ओर 5 किमी मोटर सड़क के निर्माण पर अपनी सहमति दे दी है। जिसके बाद जल्द ही इस मोटर सड़क के निर्माण की आश जग गई हैं।
प्रमुख दानू ने कमेटी की स्वीकृति पर खुशी जाहिर करते हुए इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करने के साथ ही यथा शीघ्र शासनादेश जारी करवाने के निर्देश जारी करने की सीएम से मांग की हैं। उन्होंने बताया कि इस सड़क के पूरा होने पर जहां देश विदेश के पिंडारी ग्लेशियर तक जाने वाले पर्यटकों को भारी लाभ मिलेगा ही।वही इस सड़क के कारण पिंडर घाटी में पर्यटन गतिविधियों को भी बल मिलेगा। संबंध में पूछे जाने पर लोनिवि के मुख्य अभियंता गढ़वाल क्षेत्र अयाज अहमद ने बताया कि कमेटी की सिफारिशों के बाद शासनादेश जारी करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। शासनादेश जारी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
इस संबंध में निर्माण खंड लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता सतवीर सिंह यादव ने बताया कि विभाग के द्वारा 5 किमी मोटर सड़क के प्रथम फेज के निर्माण के लिए करीब 1 करोड़ 11 लाख रुपए का आंगणन तैयार कर भेजा गया था। बताया कि इस के अलावा 21 अन्य योजनाओं के निर्माण के प्रस्ताव भी शासन को भेजे गए हैं।जिनकी भी जल्द ही स्वीकृतियां मिलने की उम्मीद बनी हुई हैं।