थराली से हरेंद्र बिष्ट।
विकासखंड देवाल में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंगलवार को देवाल बाजार पूरी तरह से बन्द रहा। हालांकि मेडिकल स्टोरों के साथ ही दूध एवं सब्जियों की दुकानें खुली रही। बाजार के बंद रहने के कारण बाजार में चहल.पहल नदारद रही।
उल्लेखनीय हैं कि विगत दिनों एसबीआई देवाल के शाखा प्रबंधक, विकास खंड कार्यालय के 10 से अधिक अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ ही कुल 22 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आईं थी। जिस पर संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत सूरी ने अन्य व्यापारियों की सहमति से मंगलवार को बाजार बंद रखने का निर्णय लिया, जिस पर आज दवाओं, सब्जियों, दूध सहित दैनिक दुकानों को छोड़ कर पूरा बाजार बंद रहा। बाजार के बंद रहने के कारण वहां पर चहल.पहल नदारद रही।