थराली से हरेंद्र बिष्ट।
नवरात्र शुरू होते ही पिंडर घाटी के भगवती मंदिरों में पहले दिन जहां एक ओर श्रद्वालुओं का तांता लगा रहा वही दूसरी ओर गांवों में श्रीमद्भागवत देवी भगवत कथाओं के साथ ही देवी पूजन शुरू हो गया हैं।इस अवसर पर इस ब्लाक के कूनी पार्था में नई देवी मूर्ति की स्थापना के साथ ही 9 दिवसीय देवी पूजन शुरू हो गया है।
नवरात्र के पहले दिन सिद्धपीठ बधाणगढ़ी, देवराड़ा, तुगेश्वर, कुलसारी, नंदकेसरी, मुंदोली, वांण, चौपता आदि स्थित भगवती मंदिरों में देवी भक्तों का तांता लगा रहा। जबकि नगर पंचायत थराली सहित तमाम गांवों में श्रीमद्भागवत देवी भगवत का आयोजन शुरू हो गया है। नवरात्र के पहले दिन इस विकासखंड के कूनी पार्था गांव में 16 वर्षों के बाद सामुहिक देवी पूजन का शुभारंभ हो गया है। इसके तहत गांव के देवी मंदिर में मूर्ति की स्थापना की गई। इस अवसर पर देवी पूजन के तहत देवी की आराधना की गई। अध्यक्ष मंजीत पिमोली, सुरेंद्र पिमोली, गोपाल पिमोली, मोहन पिमोली, गोपाल नेगी, पूरन नेगी, प्रधान प्रमिला देवी आदि ने बताया कि इस देवी पूजन का समापन 10 अप्रैल को होगा।