थराली से हरेंद्र बिष्ट।
पिंडर घाटी के विकासखंड देवाल में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंगलवार को देवाल बाजार को पूरी तरह से बन्द रखने का व्यापार संघ ने निर्णय लिया है।
इसकी जानकारी देते हुए व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत सूरी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंगलवार को मेडिकल स्टोरों एवं अति आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर पूरा बाजार बंद रखा जाएगा। इसके साथ ही बाजार बंदी के दौरान पूरे बाजार किटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाएगा। ताकि संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके। उन्होंने आम लोगों से बाजार में मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने की भी अपील की है।