
थराली से हरेंद्र बिष्ट।
पिंडर घाटी के बड़े उद्योग व्यापार मंडलों में सुमार देवाल व्यापार संघ की कार्यकारणी के चुनावों में इस बार अब घमासान होना तय माना जा रहा है। यहां पर अध्यक्ष पद के लिए जहां तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। वही महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष के पद के लिए दो-दो दावेदारी ने दावेदारी ठोकी हैं।
जिला संयुक्त मंत्री एवं देवाल चुनाव के पर्यवेक्षक गुलाब सिंह रावत एवं जिला संगठन मंत्री व चुनाव प्रभारी अनिल नेगी ने बताया कि देवाल ईकाई के विभिन्न पदों के लिए आज नामांकन पत्र दाखिल करने की आखरी तिथि थी। इसके तहत यहां पर अध्यक्ष पद के लिए सुरेंद्र सिंहए पुष्कर सिंह बिष्ट एवं हेम चन्द्र मिश्रा ने दावेदारी पेश करते हुए बकायदा नामांकन दाखिल किया हैं। जबकि महामंत्री के पद के लिए चंद्रशेखर मिश्रा व कुंदन सिंह भंडारी एवं कोषाध्यक्ष के पद के लिए तेजपाल सिंह रावत व बख्तावर सिंह ने ताल ठोकी हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उसके बाद 1 अक्टूबर को विधिवत मतदान के साथ ही उसी दिन मतगणना कर परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी।
संगठन के तीनों ही महत्वपूर्ण पदों के लिए एक से अधिक व्यापारियों के नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद तय माना जा रहा हैं कि इस बार देवाल व्यापार संघ की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए घमासान होगा। बताया जा रहा हैं कि बकायदा उम्मीदवारों एवं उनके समर्थकों ने अपनी जीत के लिए कैंपिंग करना शुरू कर दिया हैं। जिससे देवाल व्यापार संघ के चुनाव पर सब की नजर केंद्रित होने लगी हैं।










