गैरसैंण। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सेविका मिनी कर्मचारी संगठन ब्लाक इकाई गैरसैंण द्वारा प्रांतीय संगठन के आह्वान पर अपनी मांगों काे मनवाने के लिए अनिश्चतकालीन कार्य वहिष्कार धरना शुरू कर दिया है। बुधवार को ब्लाक की लगभग 80 की संख्या में विभिन्न गांवों से आयी आंगनबाड़ी कार्यकताओं ने मुख्यालय में बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय परिसर में प्रातः 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक धरना दिया।
इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 9 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी गैरसैंण के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी प्रेषित किया। ज्ञापन में मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को पूर्ण केंद्रों में समायोजित कर समान कार्य के लिए समान मानदेय दिये जाने, मानदेय 1800 किये जाने, केंद्र व राज्य सरकार के कर्मियों के समान मानदेय दिये जाने, कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में 75 प्रतिशत बृद्धि किये जाने, दीपावली बोनस दिये जाने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकार द्वारा दिये गये फोन के खो जाने पर उनसे फोन की कीमत न वसूली जाये, बैठकों में बुलाये जाने पर विभाग द्वारा यात्रा भत्ता दिया जाये और बिना आंगनबाड़ी
कार्यकर्ता के प्रमाण पत्र के बिना प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को प्रवेश नहीं दिया जाये आदि बिंदु वर्णित किये गये हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष बिमला गैरौला ने की इस दौरान धारगैड़, बौसाड़, सलिंगा, मैखोली हरगढ़, सरोतेवाखर्क, चौरड़ा, छिमटा, सिलपाटा आदि तमाम गांवों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मीना नेगी, सोनिया, रीतु पुरोहित, पुष्पा देवी, अनीता बहुगुणा, सुनीता देवी, यशोदा देवी, माया देवी, विमला ममगांई, कला नेगी, मोहनी, नंदी, दर्शनी, जानकी, सावित्री, हेमा, सरोज, दीप्ती देवी आदि मौजूद रहीं।












