थराली से हरेंद्र बिष्ट।
नगर पंचायत थराली के अन्तर्गत भेटा वार्ड के नागरिकों के द्वारा मोटर सड़क निर्माण की मांग को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन के तहत तीसरे दिन भी नागरिकों का धरना जारी रहा। आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो जाता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
थराली के नासिर बाजार से भेटा तक 800 मीटर मोटर सड़क निर्माण के तहत रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ यहां तहसील कार्यालय पर धरने पर बैठे भेटा वार्ड के नागरिकों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा।आज धरने पर थराली के पूर्व प्रमुख सुशील रावत, नंदन सिंह गुसाईं, संदीप रावत, महिपाल सिंह गुसाईं, कुंवर सिंह गुसाईं, दर्वान सिंह गुसाईं, सुरेंद्र सिंह रावत, बलवीर सिंह रावत, आरिफ, सुजान सिंह रावत आदि बैठे।









