हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
वर्षों से वन भूमि में निवासरत ग्रामीणों को अचानक वन भूमि को खाली करने के नोटिसों को वापस लेने एवं इन जमीनों के पट्टे जारी करने की मांग को लेकर मंगलवार दूसरे दिन थराली विकास खंड के कूनी के बूला गांव के ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय पर धरना दिया।
सोमवार को विकासखंड देवाल के अंतर्गत बेराधार गांव के बमोटिया तोक निवासी ग्रामीणों ने पहले दिन वन भूमि को खाली करने के वन विभाग के द्वारा जारी नोटिसों को वापस लिए जाने, मैदानी भागों की मलीन बस्तियों की तरह ही वर्षों से वन भूमि में निवासरत भूमिहीनों को भी भूमि का मालिकाना हक दिए जाने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय थराली में प्रदर्शन करते हुए धरना दिया था।इसी क्रम में दूसरे दिन थराली ब्लाक के कूनी गांव के नोटिस प्राप्तकर्ता आपदा पीड़ित बूला तोक के निवासियों ने तहसील कार्यालय पर धरना दिया।इस मौके पर सीपीएम नेता मदन मिश्रा एवं ललित मिश्रा ने कहा कि जबतक पीड़ितों की दो सूत्रीय मांगों को सरकार नही मानती हैं आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन के दूसरे दिन कूनी गांव के इंद्री राम,माधो राम,दरवान राम,केदार राम, प्रकाश राम, बलवंत राम,साबुली देवी, भवानी देवी,मानुली देवी,गजे सिंह, पानी राम, गोपाल राम, त्रिलोक सिंह आदि धरने पर बैठे रहे।