सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
बीते शुक्रवार से लगातार हो रही वर्षा के बीच अर्द्धरात्रि में डीडी आर एफ व नगर पालिका के कार्मिकों ने नदी से सटे निचले व असुरक्षित स्थानों पर रह रहे लगभग 25 परिवारों के 149 सदस्यों को रेन बसेरा व बारात घर मे स्थानांतरित किया गया। मानसून सत्र व किसी भी प्रकार की संभावित आपदा के दृष्टिगत जिला प्रशासन पूर्ण रूप से तैयार है व लोगों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कंट्रोल रूम को अवगत कराएं।
जिलाधिकारी द्वारा जन सामान्य से अपील की गई है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आपदा जनित समस्या होने पर तत्काल कंट्रोल रूम को अवगत कराये जिससे ससमय लोगों की हर सम्भव मदद की जा सके।
डोर टू डोर सर्वे के माध्यम से 26 परिवारों को किया गया है चिन्हित।
लगातार हो रही वर्षा व नदी के जल स्तर में अत्यधिक वृद्धि को देखते हुए डीडीआरएफ व नगरपालिका द्वारा डोर टू डोर सर्वे में 26 परिवारों को अतिरिक्त चिन्हित किया है जिन्हें जल स्तर में बेतहाशा वृद्धि होने पर स्थिति के अनुसार भविष्य में शिफ्ट किया जाएगा।
नगरीय क्षेत्रों में लोगों को किया जा रहा सचेत।
जिला प्रशासन द्वारा जल स्तर में अत्यधिक वृद्धि होने व वर्षा से होने वाली अनहोनी से बचने के लिए नगरीय लोगों को लगातार लाउडस्पीकर के माध्यम से अनावश्यक आवाजाही व नदी के किनारे वाले स्थानों पर जाने से सचेत किया जा रहा है। इसी के साथ पल पल की स्थिति से भी लोगों को रूबरू किया जा रहा है।
जिला प्रशासन चारों तहसील से निरन्तर संपर्क बनाए हुए है
फील्ड स्टाफ को क्षेत्र में सक्रिय रहने व मुस्तैदी से कार्य करने के दिये निर्देश
आपदा कंट्रोल रूम द्वारा जनपद की चारों तहसीलों के कार्मिकों से तहसील के अंतर्गत राजस्व ग्रामो से आपदा से संबंधित सूचना ली जा रही है जिसमें संबंधित राजस्व उपनिरीक्षकों, राजस्व निरीक्षकों एवं नायब तहसीलदारों द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद में लगातार हो रही बारिश के कारण कुछ परिवारों के खेत.खलिहान के पुश्ते क्षतिग्रस्त हुए है। अद्यतन स्थिति के अनुसार किसी भी प्रकार की जन व पशु हानि से संबंधित घटना घटित नहीं हुई है।