प्रकाश कपरूवाण।
जोशीमठ,29मई।
कृषि विभाग द्वारा सीमान्त विकास खण्ड जोशीमठ के किसानों को कृषि उपकरण व उन्नत किस्म के बीजों का वितरण कर लाभान्वित किया जा रहा है।
विभाग द्वारा सीमान्त किसानों को पवार बीडर-छोटा ट्रैक्टर,स्प्रे मशीन,ब्रुश कटर,व आटा चक्की के अलावा दरांती,कुदाल,बेलचे व अन्य कृषि उपकरणों का वितरण किया जा रहा है।
कृषि विभाग द्वारा 20 प्रतिशत अंशदान जमा किये जाने पर उक्त उपकरण दिए जा रहे हैं।
जोशीमठ विकास खण्ड के कृषि प्रभारी रघुवीर सिंह कमदी के अनुसार “स्कीम फॉर स्पेशलअसिस्टेंस”योजना
के तहत रविवार को जोशीमठ नगर के भैना-सुनील की जयनंदा हिवाली समूह को आटा चक्की,ब्रुश कटर,व पावर बीडर आदि उपकरण वितरित किए गए।
श्री कमदी ने बताया कि जय नंदा हिवाली समूह भैना को 12 आटा चक्की,तीन पावर बीडर,व दो ब्रुश कटर दिए गए।इससे पूर्व कृषक समूह किमाणा को दस आटा चक्की,चार ब्रुश कटर,पाँच पावर बीडर तथा रम्माण सहायता समूह को 12 आटा चक्की,तीन पावर बीडरव अन्य उपकरण दिए गए।
कृषि प्रभारी ने जानकारी दी कि गत वर्ष सीमावर्ती विकास खण्ड जोशीमठ के 11 कृषक समूहों को कृषि उपकरण वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि समूहों के साथ ही ब्यक्तिगत रूप से भी कृषक इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाते हुए उपकरण प्राप्त कर रहे है।











