रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है अब अगले 10 दिनों तक क्षेत्र में धार्मिक माहौल बना रहेगा। शनिवार को हनुमान चालीसा टोली द्वारा सभी लोगों को हिंदू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं दी गई।
नवरात्रों के प्रथम दिन हनुमान चालीसा टोली द्वारा भानियावाला के हिमालयन चौक पर सुबह पूजा अर्चना की गई जिसके बाद फिर प्रसाद के रूप में खीर बनाकर भोग लगाया। हनुमान चालीसा टोली के सेवक सुबोध नौटियाल और मनीष सजवान ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्र के मौके पर हम अपनी टीम के साथ नव वर्ष का वेलकम करते हैं।
इसके बाद सभी सेवक मिलकर प्रसाद के रूप में खीर बनाते हैं। फिर खीर और पानी का वितरण आम लोगों को करके हिंदू नववर्ष का का जश्न मनाया।
प्रसाद वितरण में हनुमान चालीसा टोली, मां भगवती एसोसिएट के साथ विश्व हिंदू परिसद के मनीष सजवान, प्रदीप सजवान, सुखदेव चौहान, आशीष उपाध्याय, जगवीर सुर्याल, सुबोध नौटियाल, अजय भंडारी, पंकज नोटियाल, दिनेश सजवान, जोध सिंह बंगारी के साथ तमाम श्रद्धालुओं ने शुभकामनाएं दीं।