रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग – सरकार सड़क सुधारीकरण के लाख दावे क्यों ना करे,मगर सरकारी कागजी दावों की जमीनी हकीकत कुछ ओर ही बया करती नजर आ रही है। ऐसे मे शासन /प्रशासन के दावों पर कैसे विश्वास किया जाए। जनपद रुद्रप्रयाग के दशज्यूला क्षेत्र के कारगिल शहीद सुनील दत्त कांडपाल के नाम पर रखी सड़क रुद्रप्रयाग से गढीधार-ढुंग तक लगभग 35-40 किलोमीटर दूरी तय करने मे जनता को जान जोखिम मे डालकर घंटो सफ़र करना पड़ रहा हैँ,सड़क की दहनीय स्थिति देखकर कभी भी बड़ी दुर्घटना को न्यौता देना जैसा हैँ.मगर विभाग व प्रशासन गहरी नींद मे वेखबर है।
दशज्यूला क्षेत्र के 24 गाँवों की आराध्य देवी माँ चण्डिका के मंदिर मे कुछ दिनों बाद भव्य धार्मिक कार्यक्रम होने जा रहा हैँ जिसमे पूरे उत्तराखंड से हजारों की संख्या मे भक्त इसी मुख्य सड़क से पहुँचेगे,तो बड़ा सवाल भी हैँ कि सड़क की खराब हालत को देखते हुए लोगों का सफ़र किसी खतरे से कम नहीं होगा। रुद्रप्रयाग से गद्दीधार तक सालों से इस सड़क की हालत खराब बनी हुई हैँ बार बार क्षेत्र लोगों द्वारा जिला प्रशासन व संबंधित विभाग से सड़क सुधारने की माँग की जा रही हैँ मगर आजतक किसी ने क्षेत्रवसीयो की सुध नहीं ली।
वहीं इस क्षेत्र मे आवागमन की एक प्रमुख सड़क विगत कई सालों से बुरी हालत मे है जिसमें चलना किसी जोखिम से कम नही है,जबकि इस धार्मिक अनुष्ठान मे दूर दूर से हजारों श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ने की सम्भावनाओ को देखते हुए समिति के सदस्यों ने जिलाधिकारी से मिलकर सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्था सुधारेने की जल्द मांग की है,ताकि लोगों को किसी प्रकार से परेशानी ना झेलनी पड़े।
दशज्यूला दिवारा समिति के अध्यक्ष धीर सिंह बिष्ट,हीरा सिंह नेगी,प्रधान देवेन्द्र जग्गी ने जिलाधिकारी को इस सम्ब्न्ध मे पत्र देकर व्यवस्थाओ को जल्द ठीक कराने की माँग की है।