कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
पौड़ी। जनपद आपदा कंट्रोल रूम को शाम 7.27 बजे दूरभाष से सूचना प्राप्त हुई कि जनपद पौड़ी के बीरोंखाल और रिखणीखाल के बीच सिमड़ी गांव में बारातियों को लेकर जा रही एक प्राइवेट बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान तत्काल घटनास्थल की ओर रवाना हुए। साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त आईआरएस सिस्टम को अलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश दिए तथा एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस, राजस्व विभाग और स्थानीय विभागों को तत्काल मौके पर रवाना होने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी श्रीमती इला गिरि ने कंट्रोल रूम की कमान संभालकर घटना से जुड़ी हर अपडेट लगातार प्राप्त कर रही हैं।
जिलाधिकारी के दिशा. निर्देशों के क्रम में विभिन्न विभागों को जरूरी दिशा. निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को घटनास्थल पर तथा आसपास के अस्पतालों में मेडिकल टीम तैनात रखने तथा घटनास्थल पर आवश्यकतानुसार एंबुलेंस तैनात करने के निर्देश दिए। मुख्य शिक्षा अधिकारी को घटनास्थल के निकटवर्ती विद्यालय में राहत शिविर स्थापित करने, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग लैंसडाउन को घटनास्थल के आसपास घायलों को एयर एंबुलेंस के माध्यम से रेफर करने की दशा में घटनास्थल के आसपास हैलिपैड स्थापित करने और बचाव कार्यों हेतु क्रेन व जेसीबी एवं राहत बचाव उपकरण उपलब्ध करवाने, जिला पूर्ति अधिकारी और जल संस्थान पौड़ी को दुर्घटना के अंतर्गत राहत बचाव कार्यों के लिए शिविर में भोजन और जलपान की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने उप जिलाधिकारी धुमाकोट, थलीसैंण और चौकीसैण को मृतक व्यक्तियों के पंचनामा आदि की कार्रवाई संपादित करने हेतु राजस्व पटवारियों की टीम आवश्यकतानुसार तैनात करने के निर्देश दिए। इस दौरान कंट्रोल रूम को प्राप्त सूचना के अनुसार मौके पर एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और राजस्व विभाग की टीम पहुंच चुकी है और और युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य जारी रखे हुए हैं। अभी अधतन प्राप्त सूचना के अनुसार राहत एवं बचाव दल द्वारा 13 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है जिनमें से 3 गंभीर रूप से घायल लोगों को कोटद्वार रेफर किया गया है तथा सात सामान्य रूप से घायल लोगों को बीरोंखाल के लिए रेफर किया गया और 3 लोग सामान्य रूप से घायल हैं जिनको रेस्क्यू किया गया है। बताया गया है कि बारातियों को लेकर जा रही है बस लालढांग से कांडा तल्ला जा रही थी जिसमें लगभग 40 लोग सवार बताए गए हैं। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ विजय कुमार जोगदंडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान घटनास्थल पर मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य का नेतृत्व करते हुए निर्देश दिए।
गौरतलब है कि इतना सब प्रसारित करने वाले सूचना विभाग और पुलिस के लोग दुर्घटना में वास्तव में कितने लोगों की मौत हुई है और कितने घायल हैं, इस बारे में सही जानकारी देने को तैयार नहीं है। पुलिस कर्मी जिनके नंबर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा प्रसारित किए गए हैं, को सही जानकारी नहीं है, वह दूसरे को नंबर देते हैं, वह फोन भी नहीं उठाते। इस तरह की गफलत में लोग भ्रामक सूचनाओं के साथ मृतकों की संख्या और घायलों की संख्या को लेकर अपुष्ट खबरें प्रकाशित कर रहे हैं।