रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग – जनपद रुद्रप्रयाग सहित अन्य क्षेत्रों में आज सुबह से लगातार बारिश एंव ओलावृष्टि हो रही है इसको देख्ग्ते हुए जिला आपदा प्रबन्धन विभाग भी अलर्ट मोड़ मेें है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा कल 01जून तक अलर्ट जारी किया गया हैँ,इसको लेकर जिला अधिकारी के निर्देशों के अनुसार आपदा प्रबन्धन टीमों को भी सभी जगहों पर तैनात किया गया है।
केदारनाथ मे लगातार बारिश एंव बर्फबारी के कारण तापमान मे काफी गिरावट आ गईं हैँ जिससे धाम मे आने वाले यात्रियों को सुगम,सुरक्षित यात्रा कराई जा रही हैँ उन्होंने सभी यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि केदारनाथ सहित जनपद मे भारी बारिश हो रही हैँ,अपनी सुरक्षा की दृष्टि से यात्रा पर आने से पहले मौसम की पूरी जानकारी ले,फिलहाल सुरक्षित स्थानों पर ही रुके। जो भी श्रद्धालु केदारनाथ के दर्शन कर रहे हैँ उनसे भी निवेदन हैँ कि वें दर्शनों के बाद इधर उधर ना निकले सीधे अपने गंतव्य की ओर जाए ताकि आपको किसी प्रकार की परेशानी ना हो।