रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ऊखीमठ तहसील का औचक निरीक्षण कर सभी पटलों का जायजा लिया। उन्होंने उप जिलाधिकारी ऊखीमठ एवं सभी पटल सहायकों को निर्देश दिए हैं कि क्षेत्रीय जनता द्वारा जो भी आवश्यक सेवाओं के लिए आवेदन पत्र प्राप्त होते हैं उन आवेदन पत्रों को तत्परता के साथ निस्तारण कर समय से सभी प्रमाण.पत्रों को जारी करना सुनिश्चित किया जाए इसमें किसी भी प्रकार की कोई ढिलाई न बरती जाए एवं क्षेत्रीय जनता द्वारा जो भी समस्याएं इंगित की जाती हैं उन समस्याओं को भी तत्परता से निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी पटल सहायकोें को निर्देश दिए हैं कि उन्हें सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन तत्परता से करें एवं सभी पत्रावलियों का रख.रखाव ठीक ढंग से करें।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी ऊखीमठ को निर्देश दिए हैं कि जो भी पुरानी पत्रावलियां हैं जिनका निस्तारण किया जाना है इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि तहसील में जो भी सामग्री की आवश्यकता है उसके लिए मांग पत्र प्रेषित करने को कहा गया।
जिलाधिकारी द्वारा खंड विकास कार्यालय ऊखीमठ का भी निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारियों एवं खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि खंड स्तर से जो भी विकास योजनाएं संचालित की जा रही हैं उन योजनाओं का लाभ क्षेत्रीय जनता को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।क्षेत्र समिति की बैठकों में जो भी आम जनमानस की समस्याएं दर्ज कराई जाती हैं उन समस्याओं का निराकरण समय से करना सुनिश्चित करें।उन्होंने सभी पटलों पर संबंधित अधिकारियों एवं कार्मिकों के नेम प्लेट लगाने के भी निर्देश दिए।इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा हिम उत्थान सोसायटी समूह द्वारा संचालित डेयरी का भी जायजा लिया तथा समूह के माध्यम से विक्री की जा रही दूध की जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्र वासियों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में सभी कक्षों का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉण्गोपाल सिंह सजवाण को निर्देश दिए हैं कि चिकित्सालय में एक्स.रे के लिए आने वाले मरीजों का निःशुल्क एक्स.रे कराने के निर्देश दिए गए।इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए हैं कि चिकित्सालय में जो भी आवश्यक उपकरण कार्य नहीं कर रहे हैं उनके लिए तत्काल डिमांड मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराने को कहा।उन्होंने निर्देश दिए कि चिकित्सालय में बेहतर साफ.सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत चिकित्सालय में आने वाले सभी मरीजों एवं तामीरदारों से मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग किया जाए एवं सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए।उन्होंने निर्देश दिए हैं कि आने वाले मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा उपलब्ध हो इसके लिए सभी डॉक्टर एवं कार्मिक बेहतर कार्य करें ताकि आने वाले मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी एवं असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, खंड विकास अधिकारी ऊखीमठ डीपी मैठाणी, डॉ गोपाल सिंह सजवाण, चीफ फार्मसिस्ट एसपी तिवारी, राजस्व उप निरीक्षक सतीश भट्ट सहित संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।