रिपोर्ट. कमल बिष्ट।
पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे पर्यटन कार्यालय तथा गढ़वाल मंडल विकास निगम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साहसिक खेल सामाग्री का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि समय.समय पर साइकिल दौड़ का आयोजन करें। जिससे स्थानीय युवा साइकिलिंग दौड़ में बढ़.चढ़कर प्रतिभाग कर सकेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अन्य साहसिक खेलों को बढ़ावा देने हेतु कार्य करेंए जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिल सकेगा। इसके अलावा उन्होंने गढ़वाल मंडल विकास निगम के कमरों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि जहां. जहां कमरों में मरमत कार्य करना है उसके लिए डीपीआर तैयार करें। जिससे बाहर से आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
जिलाधिकारी डॉ जोगदंडे ने जिला पर्यटन कार्यालय का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक माह पर्यटन से जुड़ी गतिविधि का आयोजन करते रहे। जिससे स्थानीय युवाओं के अलावा बाहर से आने वाले पर्यटकों की भी रुचि बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि जनपद के अंतर्गत विभिन्न स्थानों तथा प्रसिद्ध स्थलों पर साइकलिंग दौड़ का आयोजन भी करें। जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थलों का प्रचार. प्रसार ऑनलाइन वेबसाइट सहित अन्य के माध्यम से होना जरूरी है, जिससे देश. विदेशों से आने वाले पर्यटकों को भी उसकी जानकारी मिल सकेगी। कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बेहतर कार्य करें। इस दौरान उन्होंने गढ़वाल मंडल विकास निगम गृह आवास का निरीक्षण किया। उन्होंने वहाँ कमरों का जायजा लेते हुए संबंधित प्रबंधक को निर्देशित किया कि भवन की मरमत हेतु डीपीआर तैयार करें। जिससे समय पर कार्य किया जा सकेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद के अंतर्गत पर्यटक स्थलों की सूची भी चस्पा करें। जिससे राज्यों व देश विदेशों से आने वाले पर्यटकों को आसानी से पर्यटक स्थलों की जानकारी मिल सकेगी तथा वह उस स्थल का लुफ्त उठा सकेंगे।
इस अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।