सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार के छोटे बच्चों द्वारा अपने अपने घरों पर योगाभ्यास किया गया। इन बच्चों द्वारा संकल्प लिया गया है कि वे प्रतिदिवस अपनी पढ़ाई खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों के साथ-साथ योगाभ्यास भी करते रहेंगे। योगाभ्यास करने वाले बच्चों में गौरव रावत, अभिनव रावत, रुद्रांश, श्रेया, अनुष्का नेगी, दिव्यांश बमोला, अनुराधा राणा, अन्तरा रावत इत्यादि शामिल रहे। रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार के ये छोटे-छोटे बच्चे इस कोविड काल में विभिन्न गतिविधियों में भाग ले रहे हैं।
कल से प्रारंभ हो रहे ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के दौरान भी इन बच्चों की चित्रकारी, स्लोगन, पोएम्स इत्यादि प्राप्त होती रहेंगी, जिनको कि लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित किया जायेगा।













