रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यू एस रावत अपनी टीम के साथ तल्लानागपुर के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र कोठगी मे पूर्व सैनिको से मिलने पहुँचेएसाथ ही उन्होंने सरकार द्वारा सैनिको को दी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दीण्सैनिक पेंशनरो को स्पर्श पेंशन ऐप से जुड़ने, जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा करनेएपुराने ईसीएचएस कार्ड को जल्द 64 केवी में ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी दी गई।
आपको बता दे कि जनपद रुद्रप्रयाग के नवनियुक्त जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यू एस रावत ने पहली बार अपनी टीम के साथ ग्रामीण क्षेत्र कोठगी, मदोला, छिनका में पहुँचकर पूर्व सैनिकों को उनकी पेंशन से संबंधित स्पर्श ऐप और ईसीएचएस स्वास्थ्य कार्ड को जल्द एक्टिवेट करने की जानकारियां दी। वहीं मौके पर सैनिक कल्याण से आये क्लर्क महिपाल सिंह द्वारा कई पूर्व सैनिको के पेंशन को स्पर्श ऐप मे ऐड किया। साथ ही ईसीएचएस कार्ड को कैसे 64 केबी में बदलना है इस बारे डिटेल्स मे जानकारी दी।
कर्नल रावत एवं उनके सहायक लिपिक महिपाल सिंह ने गाँव के सीएससी केंद्र के संचालक को स्पर्श ऐप तथा ईसीएचएस कार्ड को अपडेट करने की जानकारी दी जिससे ग्रामीण पूर्व सैनिको को रुद्रप्रयाग या दूर ना जाना पड़े।’
कर्नल रावत ने सभी पूर्व सैनिको से अपील करते हुए कहाँ कि किसी भी प्रकार की समस्याओ के समाधान के लिए रुद्रप्रयाग सैनिक कल्याण कार्यालय मे आकर मिले, उन्होंने सैनिको को आपस मे एक जुट होने का आहावन भी किया, ताकि हम सब एक दूसरे की समस्याओ को समझे ओर उनकी मदद कर सके।
बैठक के बाद सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल रावत कोठगी गाँव के सबसे बुजुर्ग 1962.71 युद्ध के जांबाज पूर्व सैनिकों सूबेदार उमेद सिंह मिंगवाल 94साल, एवं पूर्व सैनिक तीरथ सिंह जगी 91साल के घर जाकर उनका कुशल क्षेम जाना, उनके लम्बे जीवन स्वस्थ्य रहने की बद्री.केदार से प्रार्थना की, ओर सेना की पुरानी यादो को ताज़ा किया।
इसअवसर पर कोठगी, मदोला, छिनका से आये पूर्व सैनिको ने अपनी अपनी समस्याओ से सैनिक कल्याण अधिकारी को अवगत कराया, साथ ही इसी प्रकार समय समय पर दूर दराज के सैनिको के बीच आने की अपील की।
इस अवसर पर सूबेदार विक्रम नेगी, कै कुलदीप मिंगवाल, बलभद्र सिंह, अब्बल सिंह, भरत सिंह, बलवंत सिंह, चक्रधर प्रसाद, देवेंद्र बिष्ट, राकेश कण्डारी, कुलदीप भण्डारी, उदयपाल सिंह, लक्ष्मण सिंह सहित सैनिक कल्याण से आये ब्लाक प्रतिनिधि सूबेदार शेर सिंह कण्डारी, क्लर्क महिपाल सिंह, विजय कण्डारी, भरत सिंह आदि मौजूद रहे।