थराली से हरेंद्र बिष्ट।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली एवं तहसील कार्यालय थराली का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान सीएचसी में एक्सरे मशीन एवं दंत एक्सरे मशीन खराब पड़े होने के अलावा चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने पर अस्पताल प्रशासन को कड़ी फटकार लगाई। डीएम ने तहसील कार्यालय थराली में तत्काल सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरुवार को सीएचसी थराली का आक्समिक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने औषधीय कक्ष, आक्समिक कक्ष, एक्सरे कक्ष, दंत कक्ष, वार्डों के अलावा कोविड 19 टीकाकरण कक्ष के साथ ही शौचालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 7 माह से बन्द पड़ी एक्सरे मशीन के साथ ही दंत एक्सरे मशीन के खराब पड़े होने पर नाराजगी जताते हुए जमकर फटकार लगाई। इसके साथ ही शौचालयों में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताई। डीएम ने औषधियों के रखरखाव एवं वितरण का पूरा ब्यौरा रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद चिकित्सालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि शीघ्र एक्सरे मशीन ठीक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
सफाई व्यवस्था के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। इसके बाद डीएम ने तहसील कार्यालय का निरीक्षण करते हुए दस्तावेजों को सुसज्जित रखने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे आम लोगों को परेशानियों से बचाया जा सकता है। डीएम ने थराली तहसील को बेहतरीन तहसील की श्रेणी में लाने के लिए यहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने। तहसील कार्यालय के बैठक कक्ष को आधुनिक बनाने का प्रयास करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ मुख्य चिकित्साधिकारी चमोली एससी कुड़ियाल, थराली के उपजिलाधिकारी रविंद्र जुवाठा, तहसीलदार रवि शाह, सीएचसी प्रभारी डॉ नवनीत चौधरी आदि मौजूद थे।










