कमल बिष्ट ।कोटद्वार। राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा चलाई जा रही “योग करें और घर पर रहें ” योग सप्ताह के तहत कार्यक्रम अधिकारियों और स्वयंसेवकों के द्वारा अपने परिजनों और पड़ोसियों को भी सिखा कर जागरूक किया जा रहा है। एनएसएस के गढ़वाल मंडल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार कोविड-19 महामारी के चलते घरों में ही कैद रहने को मजबूर लोगों को स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिए “योग करें और घर पर रहें” योग सप्ताह मनाया जा रहा है।
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुये एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी और स्वयंसेवक अपने घरों में परिजनों और पड़ोसियों को योग सिखा रहे हैं। स्वयंसेवकों को योग सिखाने में सुगमता के लिए प्रत्येक जनपद में समन्वयक के माध्यम से आयुष मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त वीडियो व उनके लिंक उपलब्ध करवा दिए गए हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गढ़वाल मंडल की 350 कार्यक्रम अधिकारी और 22800 स्वयंसेवी अपने-अपने घरों में रहते हुए योगाभ्यास करा रहे हैं।
योग सप्ताह के तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग की कार्यक्रम अधिकारी श्री स्वयंसेवी प्रिया नौटियाल पलक सेमवाल, राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग की कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंजू बिष्ट, स्वयंसेवी प्रिया नौटियाल, पलक सेमवाल, राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग की कार्यक्रम अधिकारी एस.पी. पुरोहित, राजकीय इंटर कॉलेज कोट के कार्यक्रम अधिकारी अनिल चंद्र डिमरी, राजकीय इंटर कॉलेज देवप्रयाग के स्वयंसेवी अंकित उनियाल, राजकीय बालिका इण्टर कालेज कलालघाटी की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंजू कपरवाण तथा स्वयंसेवी श्रेया डबराल, इंटर कॉलेज देवराज खाल के स्वयंसेवी अमन गुसांईं व कोमल, पब्लिक इंटर कॉलेज के पीयूष रमोला, सोहन व हिमांशी, एमकेवीएन कण्घाटी,आरसीडी कोटद्वार के स्वयंसेवी के साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज कैम्पटी के स्वयं सेवक लोगों को योगासन, प्राणायाम व सूर्य नमस्कार सिखा रहे हैं।












