डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। रानीपोखरी पुलिस ने 140 टैट्रा पैक माल्टा ब्रांड देशी शराब बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। रविवार को थाना रानीपोखरी पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों की चैकिंग करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही, अंकुश लगाए जाने के लिए गुजराडा बैण्ड रानीपोखरी व थाना गेट राीपोखरी पर संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग की गयी। थानाध्यक्ष विकेंद्र चौधरी ने बताया कि चैकिंग के दौरान अभियुक्ता राखी (25) निवासी नई जाटव बस्ती ऋषिकेश को 85 टैट्रा पैक माल्टा ब्रांड देशी शराब और कृष्णा निवासी नई जाटव वस्ती ऋषिकेश को 55 टैट्रा पैक माल्टा ब्रांड देशी शराब ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।