डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। एक मदद ब्लड ग्रुप समिति द्वारा नगर क्षेत्र के तेलीवाला में शहीदे करबला इमाम हुसैन की शहादत की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 51 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। समिति का यह 9वा रक्तदान शिविर था, जिसका शुभारंभ हाजी अमीर हसन द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान जरूर करना चाहिए। समिति के अध्यक्ष साकिर हुसैन ने कहा कि रक्तदान के लिए सभी को आगे आना चाहिए, जिससे कि हम दूसरों की जान बचा सके। मोहर्रम पर हमको हजरत इमाम हुसैन के बताए हुए उस रास्ते पर चलने का अहद लेना चाहिए संघर्ष, कुर्बानी और समर्पण से होकर हमें इंसानियत, शांति और एकता की ओर ले जाता है। सचिव आसिफ हसन ने बताया कि समिति द्वारा हर गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है। इस दौरान सभासद रियासत अली, समिति उपाध्यक्ष सन्दीप जोशी, सह सचिव अब्दुल माजीद अंसारी, शहदाब हसन, कमाल अहमद, परवेज अली, सुमित थपलियाल, अब्दुल कादिर आदि मौजूद रहे।