रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। आम आदमी पार्टी द्वारा रविवार को बुल्लावाला स्थित जस वैडिंग पॉइंट में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजिन किया गया जिसमे भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की जीत के आम आदमी पार्टी पूरी तरह से तैयारियों में जुटी है और जीतने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है। इससे के चलते डोईवाला क्षेत्र में भी पार्टी द्वारा जगह जगह जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा उत्तराखंड की जनता को गारंटी दी गई है कि विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी की जीत के बाद उन्हें कही तरह की सुख सुविधा दी जाएगी जो कि पिछले 21 सालों में भजापा और कांग्रेस सरकार नही दे पाई। प्रदेश की जनता यह जानती है कि भाजपा और कांग्रेस केवल झूठे वादे करती है विकास नहीं।
आम आदमी पार्टी के आने से जनता में एक आस जगी जाए की अब उनका और उनके राज्य का विकास होगा, उनके बच्चों को सस्ती और अच्छी शिक्षा मिलेगी, मुफ्त इलाज होगा, मुफ्त बिजली.पानी, सबको रोजगार और भी कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी।
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी द्वारा आयोजित हर जनसंवाद कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। जनता का कहना है कि आम आदमी पार्टी ही राज्य को बचाने का एकमात्र विकल्प है। अन्य राजनीतिक दलों के विपरीत आम आदमी पार्टी जनता का विकास करती है स्वयं का नही।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजू मौर्य ने बताया कि केजरीवाल जी की जो तीसरी गारंटी के तहत जो मुफ्ती तीर्थ यात्रा योजना है उसको जन जन तक पहुंचाने के लिए जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासि ने अपनी आस्था जताई और कार्यक्रम में शामिल हुए।
आगे उन्होंने पीएम मोदी की देहरादून में हुई महा संकल्प रैली पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी की रैली तो एक झूठ का पिटारा है। जब से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं तब से लेकर आज तक उनके द्वारा किसी भी गरीब के लिए 1 रुपए की भी सहायता नहीं की है। उन्होंने केवल अरबपतियों को और अमीर बनाने का कार्य किया है और ईमानदार जनता को महंगाई के बोझ के चले दबाने का काम किया है।
इस मौके पर विजय पाठक, डीके पाल, वकील खान, आयशा खान, योगेंद्र सिंह, सरदार जसवीर सिंह, प्यारा सिंह, भजन सिंह, इकरार खान, बलदेव सिंह, रणजीत सिंह राणा, बबली देवी, सौरव राणा, समेत आदि मौजूद थे।












