डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। प्रदेश के शहरी विकास मंत्री एवं सरस्वती विद्या मंदिर के व्यवस्थापक प्रेमचंद अग्रवाल ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने साफ सफाई व छात्र-छात्राओं से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। ऋषिकेश रोड़ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर का कैबिनेट मंत्री ने निरीक्षण किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश चंद गुप्ता ने शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को समस्याओं के बारे में अवगत कराया। जिस पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि विद्यालय की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा। कहा कि विद्यालय में संस्कारवान शिक्षा से स्कूली बच्चों को नवाजा जा रहा है, विद्यालय के बच्चे आगे चलकर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। इस दौरान संचित पांडे, चंद्रशेखर गैरोला, ममता सैनी, पंकज सेमवाल, ईश्वर चंद्र अग्रवाल, भारत गुप्ता आदि शिक्षक उपस्थित थे।