रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए शुगर मिल डोईवाला के अधिशासी निदेशक के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
सोमवार को किसानों के एक प्रतिनिधि मंडल ने शुगर मिल के अधिशासी निदेशक के माध्यम से सीएम को ज्ञापन सौंपा और किसानों की विभिन्न समस्याओं को हल करने तथा नए पेराई सत्र के लिए गन्ने के रेट की घोषणा करने मांग की।
किसान सभा जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह ने बताया की पंजाब सरकार द्वारा नए रेट की घोषणा कर दी गई है परंतु उत्तराखंड में अब तक पेराई सत्र के नए रेट की घोषणा नहीं हुई है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा की जल्द से जल्द सत्र 2022–23 के लिए गन्ना का रेट घोषित किया जाए।
साथ ही मांग करते हुए कहा की नए पेराई सत्र के लिए गन्ने का लाभकारी मूल्य ₹500 प्रति कुंतल की दर से किसानों को दिए जाने की अविलंब घोषणा हो एवं शुगर मिल में किसानों की सुविधा के लिए विश्राम गृह व शौचालय की व्यवस्था भी करवाई जाए।
मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह ने किसानों की ओर से मांग करते हुए कहा की शुगर मिल में गन्ना तोलने के लिए मिल गेट 24 घंटे खोले जाए, ताकि किसानों को गन्ना खुलवाने में असुविधा ना हो। साथ ही गन्ने का भुगतान प्रत्येक 15 दिन के अंतराल में किसानों को किया जाए।
गन्ने से भरे ट्रक, ट्रैक्टर व ट्रॉली के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाए ताकि यातायात प्रभावित ना हो। तथा गन्ना सेंट्रो को पूर्व की तरह बहाल किया, साथ ही बिना परियों को ऑनलाइन की जगह पुनः मैनुअल तरीके से जारी किया जाए।
इस दौरान किसान सभा मंडल सचिव याकूब अली, जाहिर अंजुम, उमेद बोरा, जगपाल आदि मौजूद थे।