रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। बुधवार को घने कोहरे की चादर ने नगर को ढके रखा। जनवरी के पहले सप्ताह से ही परवादून वासियों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। शीतलहर के प्रकोप से कड़ाके की ठंड पड़ रही है और धूप के दर्शन ना होने से जन जीवन खासा प्रभावित हो रहा है। बारिश नही होने के कारण रात के समय गिरने वाले पाला भी समस्या को कई गुना बढ़ रहा है। आमतौर पर डोईवाला क्षेत्र में दिखाई नहीं देने वाला कोहरा आजकल सुबह और शाम को आसमान में छाया रहता है। बुधवार को दिनभर कोहरा आसमान में छाया रहा, जिस कारण क्षेत्रवासियों को परेशानी उठानी पड़ी। सड़को पर दिन के समय भी विजिबिलिटी बेहद कम रही। शीतलहर से बचने के लिए नगर में कई जगह अलाव जलते नजर आए। मौसम की मार के कारण बाजारों में भी रौनक कम रही, जिससे दुकानदार प्रभावित हुए। शीतलहर चलने व दिनभर कोहरे की चादर बिछी होने से नगर में कड़ाके की कप कपाने वाली ठंड का अहसास रहा, जिससे जन जीनव पूरी तरह अस्त व्यस्त रहा।