रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत कांसरो व डोईवाला के बीच रेलवे ट्रेक के पास एक व्यक्ति की ट्रेन से टकराने से मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक डोईवाला राजेश साह द्वारा आवश्यक कार्यवाही के लिए कोतवाली से तुरंत पुलिस फोर्स भेजा गया। बुधवार को डोईवाला कोतवाली में सूचना मिली की खैरी रोड़ के पास छदम्मीवाला फाटक से खैरी फाटक के बीच में रेलवे ट्रेक पर एक व्यक्ति रेलवे ट्रेक से नीचे मृत अवस्था में पड़ा है। कोतवाल राजेश साह ने बताया की मृतक का नाम लियाकत अली उम्र 45 वर्ष निवासी बनवाह गुर्जर बस्ती खैरी है। बताया की पूछताछ करने पर पता चला की उस व्यक्ति की मुत्यु ट्रेन की चपेट मे आकर ट्रेन से कट जाने से हुई है। जिसका पंचायतनामा भरकर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।