डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। केंद्रीय संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर डोईवाला संयुक्त किसान मोर्चे ने ट्रैक्टर रैली निकाल कर केन्द्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों और अन्य मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहीम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।
बृहस्पतिवार को संयुक्त किसान मोर्चा डोईवाला के नेतृत्व में ऋषिकेश रोड़ स्थित गुरुद्वारा से किसानो ने ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया। रैली गुरुद्वारा से शुरू हुई और नगर चौक से होते हुए गन्ना मिल तक केन्द्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार नारीबारी करते हुए पुनः डोईवाला चौक होते हुए तहसील मुख्यालय डोईवाला पर पहुंची।
जहां उन्होंने एसडीएम की गैरमौजूदगी में नायब तहसीलदार के माध्यम से एमएसपी की गारंटी बिल, किसानों की कर्ज माफी, आंदोलन में घायल व शहीद किसानों को मुआवजा देने, विद्युत संसोधन बिल 2022 को वापस लेने सहित किसानों की कई महत्वपूर्ण मांगो का ज्ञापन महामहीम राष्ट्रपति को प्रेषित किया।
इससे पूर्व किसानों को सम्बोधित करते हुए किसान सभा जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह व मोर्चे के अध्यक्ष ताजेन्द्र सिंह ने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर एक वर्ष से अधिक चले आंदोलन के समय 750 से अधिक किसानों ने अपनी शहादत दी। जिसके परिणामस्वरूप केन्द्र सरकार को तीन काले कानून वापस लेने पड़े।
लेकिन न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी का बिल पर सरकार खरी नहीं उतरी। सरकार की इन्ही नीतियों के खिलाफ पूरे देश मे किसान ट्रैक्टर रैली कर सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रकट कर रहे हैं।
मण्डल अध्यक्ष बलबीर सिंह व किसान नेता उमेद बोरा ने भी सम्बोधित करते हुए सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया और राज्य सरकार से शीघ्र गन्ने का रेट 500 रूपए प्रति कुंतल की दर से दिए जाने के लिए घोषणा की मांग की।
किसान यूनियन (टिकैत) के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह खालसा और सपा नेता फुरकान अहमद कुरेशी ने कहा कि लखीमपुर खीरी में हत्याकांड के मुख्य आरोपी अजय मिश्र टेनी को केंद्र सरकार केंद्रीय मंत्री मण्डल से बर्खास्त करे एवं बेगुनाह किसानों को जेल से रिहा कर उनके खिलाफ लगाये गए झूठे मुकदमो को वापस ले।
रैली को किसान सभा मण्डल सचिव याक़ूब अली, मण्डल उपाध्यक्ष ज़ाहिद अंजुम, किसान यूनियन चढूनी के जिलाध्यक्ष गुरदीप सिंह, कोंग्रेस नेता गौरव चौधरी, मनोज नौटियाल, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष गुरदीप सिंह, किसान कोंग्रेस के जिलाध्यक्ष इंदरजीत सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया।
इस दौरान अनूप पाल, सरजीत सिंह, हरबंश सिंह, जगजीत सिंह, पूरण सिंह, समशाद अली, गुरचरण सिंह, इलियास अली, साधुराम, गुरपाल सिंह, जरनैल सिंह, गुरप्रीत सिंह, दलजीत सिंह, शाहबाज खान, वसीम अली, दया सिंह, मदनजीत सिंह, सरजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।