रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। डोईवाला विधानसभा अंतर्गत हर्रावाला क्षेत्र की दो दुकानों में लगी भीषण आग से सारे सामान हुआ जलकर राख। अग्निशामक दल व डोईवाला पुलिस द्वारा दोनो दुकानों में लगी आग को त्वरित कार्यवाही कर बुझाया गया।
डोईवाला कोतवाल राजेश साह ने बताया की रविवार, नववर्ष 2023 की पहली रात्रि को थाना डोईवाला पर कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की मैन हर्रावाला चौक रेलवे स्टेशन रोड़ पर स्थित मोबाइल की दुकान व एक अन्य दुकान पर आग लग गई है।
बताया की सूचना मिलते ही तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस मौके पर पहुंचे तो जानकारी हुई की मोबाइल की दुकान सचिन पुत्र राजेंद्र वर्मा निवासी नयागांव मियांवाला की हैं व दूसरी बंद दुकान वेद प्रकाश जयसवाल पुत्र जानकी प्रसाद निवासी हर्रावाला चौक की घरेलू सामान की है।
घटना स्थल पर चौकी प्रभारी द्वारा तुरंत अग्निशामक दल को सूचना कर मौके पर बुलाया गया। फायर सर्विस व डोईवाला पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से प्रयास कर दुकानों में लगी आग को बुझाया गया, जिसमें कोई भी जनहानि नहीं हुई है अपितु दुकान में रखी समस्त सामग्री जलकर भस्म हो गई है।