रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। 15 दिवसीय किरायेदार सत्यापन अभियान में डोईवालाए देहरादून पुलिस द्वारा 600 किराएदारों का सत्यापन कर 64 उल्लंघन.कर्ताओं पर ₹6,40,000 का जुर्माना लगाया गया।
डोईवाला पुलिस द्वारा बीती 9 अप्रैल से 24 अप्रैल तक 15 दिवसीय किराएदार व फल/फेरी सत्यापन अभियान के अंतर्गत थाना क्षेत्र में निवासरत किरायेदारों का सत्यापन/चैकिंग अभियान चलाया गया।
प्रचलित अभियान में अनियमितता व त्रुटियां पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही किए जाने के लिए कोतवाली प्रभारी द्वारा अलग-अलग विभिन्न टीम गठित कर क्षेत्र में पूर्व से चिन्हित विभिन्न स्थानों पर सत्यापन अभियान चलाया गया।
सत्यापन अभियान में डोईवाला पुलिस द्वारा लगभग 600 किरायेदारों का सत्यापन किया गया, जिसमे पाई गई त्रुटियों के आधार पर 64 उल्लंघनकर्ता का चालान कर 6 लाख 40 हजार रुपयों का जुर्माना किया गया।