डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लखनऊ वापिस लौटे। सोमवार को दुपहर 12 भजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हुए यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव। जहां सपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेट किए। दरहसल, अखिलेश बीते रविवार को लखनऊ से पंतनगर पहुंचे थे। जहां से वह हल्द्वानी गए, और विवाह समारोह में सम्मिलित हुए। जिसके बाद सोमवार को लखनऊ के लिए वापस लौट गए। जहां कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। स्वागत करने वालो में पूर्व प्रवक्ता फुरकान अहमद कुरेशी, पूर्व नगर अध्यक्ष सलीम अंसारी, हरिकिशन चौहान, जिला महासचिव शराफत सलमानी, डॉ राजेंद्र पराशर, चंद्रशेखर यादव, आशीष यादव आदि मौजूद रहे।