डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर पालिका परिषद डोईवाला के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने वार्ड संख्या 11 केशवपुरी और 12 राजीवनगर के सभासदों को साथ लेकर वार्ड की समस्याओं का संज्ञान लिया। सभासद अमित कुमार और सभासद प्रतिनिधि अनुज कालरा ने वार्ड की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कि बारात घर को व्यवस्थित, सौंदर्यकरण, बिजली, पानी के कनेक्शन कराने के अलावा खाली जमीन पर चारों ओर चार दिवारी कराने की मांग की। पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि बारात घर के अलावा अन्य समस्याओं का भी संज्ञान लिया गया। कहा कि होने वाली पालिका बैठक में बारात घर के सौंदर्यकरण का प्रस्ताव रखा जाएगा। जिससे वहां के निवासियों को इसका लाभ मिल सके। नगर पालिका को आदर्श पालिका बनाने में सभी का सहयोग जरूरी है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा, अमित कुमार, अनुज कालरा,मनोज कुमार, अमरेश यादव, निखिल गुप्ता, मोती लाल के अलावा स्थानीय निवासी मौजूद रहे।