रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को छात्र संघ चुनाव संपन्न हुए, जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में शानदार जीत हासिल की। वहीं एनएसयूआई को करारी हार का सामना करना पड़ा।
महाविद्यालय में सुबह आठ बजे से एक भजे तक मतदान हुआ, जिसके उपरांत मतों की मतगणना की गई। जिसमें एबीवीपी ने परचम लहराया और 13 वर्षों से लगातार जीत का खिताफ अपने पास बनाए रखा।
चुनाव परिणाम घोषित होने से एबीवीपी कार्यकर्ताओं में खुशी की उमंग देखी गई। जहां एक तरफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े कार्यकताओं ने ढोल नगाड़े संग जीत का जश्न मनाया, वहीं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के चेहरे निराश दिखे।
महाविद्यालय में परिणाम घोषित होने के बाद सभी विजई प्रत्याशियों को शपथ ग्रहण करवाई गई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राज किरण शाह ने कहा की एबीवीपी सदैव विद्यार्थियों के हित में कार्य करती रही है और आगे भी करती रहेगी। बताया की अभाविप के पूरे पैनल की जीत से क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ एनडी शुक्ला ने बताया की चुनाव में कुल 66% के करीब मतदान हुआ। जिसमें कुल मतदाताओं में से 967 मतदाताओं ने मतदान किया। बताया को कुल मतदान पांच राउंड में सम्पन्न हुआ। जिसमें विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर आदर्श सिल्लेवाला पहले ही निर्विरोध जीत हासिल कर चुके थे।
बताया की एबीवीपी प्रत्याशी राज किरण शाह ने एनएसयूआई प्रत्याशी प्रीक्षित को 132 वोटों से हराकर अध्यक्ष पद हासिल किया। साथ ही कोषाध्यक्ष पद पर इंदु कश्यप ने संध्या नेगी को 210 वोटों से मात दी। वहीं सह सचिव पद पर हिमांशी पाल ने 167 वोटों से मनप्रीत को पीछे छोड़ा, तो सचिव पद में प्रशांत ने हिमांशु को 115 वोटों से हराया और उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की साक्षी ने एनएसयूआई की मनीषा को 268 वोटों से मात दी।