डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। आर्य समाज मन्दिर डोईवाला का वार्षिक उत्सव विभिन्न सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। वर्षोत्सव में पहुंचे बतौर मुख्य उपदेशक स्वामी योगेश्वरानन्द ने श्रद्धालुओं को पर्यावरण सन्तुलन बनाये रखने के लिए समय समय पर यज्ञ करने का संकल्प दिलाया। रविवार को आर्य समाज मन्दिर डोईवाला में आयोजित वार्षिक उत्सव के दूसरे दिन सामुहिक यज्ञ किया गया। जिसमे स्वामी योगेश्वरानन्द ने वैदिक संस्कृति के माध्यम से यज्ञ करने से होने वाले लाभ की विस्तृत जानकारी देते हुए वैदिक यज्ञ पद्धति को प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति का माध्यम बताया। इस अवसर पर आर्य उप प्रतिनिधि सभा प्रधान शत्रुघन मौर्य, आचार्य वेदवसु आर्य, मीनाक्षी पंवार, प्रधान ओकेश चौहान, उप प्रधान संजय सक्सैना, मनीष वात्स, वेद प्रकाश धीमान, नरेन्द्र वर्मा, मनीष धीमान, अर्चना सक्सेना, मीनू धीमान, अजय, निधि सक्सेना आदि उपस्थित थे।