रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को भानियावाला में हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसकी शुरुआत आजाद हिन्द फौज के स्वतंत्रता सैनानी साधु सिंह बिष्ट के घर से की गई, साथ ही उनको राष्ट्रीय ध्वज एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। अभियान में शहीदों के परिजनों को भी राष्ट्रीय ध्वज एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से हम शहीदों के परिजनों का सम्मान एवं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते है, साथ ही हमे शहीदों के इस बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए। जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया, उन्ही की वजह से हम आज अपने घरों में सुरक्षित है।
इस दौरान पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी, सांसद प्रतिनिधि रविंद्र बेलवाल, आनंद सिंह राणा, रीता नेगी, कोमल देवी, फरीदा खातून, निर्मला देवी, गणेश प्रसाद पसबोला, राजवीर मान, महेंद्र सिंह नेगी, वीरेंद्र सिंह रावत, अवतार सिंह रावत, राजेंद्र प्रसाद डोब रियाल, लक्ष्मण सिंह आदि अनेक पूर्व सैनिक उपस्थित थे।