डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। सुसवा नदी की बाढ़ से आबादी को बचाने के लिए बाढ़ सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्यों की हुई शुरुआत। डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने दुधली के केमरी में निर्माण कार्य की रखी आधारशिला।
डोईवाला तहसील के दूधली गांव की सुसवा नदी से सटे कैमरी गांव की आबादी को बरसात में नदी में आने वाली बाढ़ से बचाने के लिए अब नदी तट पर बाढ़ सुरक्षा कार्य के तहत सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जो एक माह के भीतर उचित गुणवत्ता के साथ पूरे हो जाएगा। मंगलवार को डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने निर्माण कार्य की आधारशिला रखते हुए कहा कि गांव को नदी की बाढ़ से बचाने के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा चार करोड़ रुपए की लागत से यह निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है।
सिंचाई विभाग देहरादून के एसडीओ संदीप देवरारी की देखरेखा में निर्माण कार्य कराया जा रहा है। अधिकारियों ने निर्माण कर रहे ठेकेदारों को कहा कि सभी कार्य उचित गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे किए जाए। क्षेत्र में नदी पर सुरक्षा दीवार के निर्माण कार्य की शुरुआत होने से गांव के लोगों ने खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधायक बृजभूषण को धन्यवाद दिया। इस दौरान ग्राम प्रधान दुधली श्याम सिंह, ललित पंत, कमल थापा, पवन लोधी, देवेंद्र रावत, नितिन थापा, नित्तू बोरा आदि तमाम लोग मौजूद थे।