डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। गणेश चतुर्थी के अवसर पर केशवपुरी स्थित दुर्गा मंदिर में विधि विधान से गणपति बप्पा, मां लक्ष्मी, मां काली व भगवान हनुमान की मूर्तियां स्थापित की गई। शनिवार को मंदिर में आयोजित हवन में श्रद्धालु ने आहूतियां डाली। इससे पूर्व दुर्गा सेवा शक्ति समिति द्वारा नगर में मूर्तियां के साथ भव्य शोभायात्रा निकल गई थी। पंडित हरिशंकर कोठारी, धर्मानंद बृजवान और कृष्णा माया अधिकारी के साथ दुर्गा मंदिर में विधि विधान से मूर्तियों को प्रतिष्ठापित किया गया। इसके बाद पूजन और हवन किया गया। समाजसेवी राजवीर खत्री और विक्रम नेगी ने कहा कि मंदिर से लोगों की आस्था जुड़ी है। ईश्वर से बड़ी संसार में कोई शक्ति नहीं है। कहा कि धार्मिक कार्यों में क्षमता के अनुसार सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर सभासद प्रतिनिधि अमित कुमार, मनमोहन नौटियाल, महेंद्र पाल सिंह, शेर सिंह, सुखदेव दास, राधे श्याम भंडारी आदि मौजूद रहे।