डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। भारतीय उद्यामिता विकास संस्थान द्वारा रायपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत बडासी में आईडीबीआई बैंक के वित्तपोषित प्रोजेक्ट रईस के अंतर्गत उद्यमी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान के ट्रैनर गिरधर सिंह बिष्ट ने कार्यक्रम में उद्यामिता पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मोटे अनाज पर तकनीक आधारित उद्यमिता विकास कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रस्तवित कार्यक्रम के लिए आवेदन भी प्राप्त किए। संस्थान के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर शैलेश रावत ने प्रतिभागियों को उद्यम स्थापित करने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगामी सप्ताह में 18 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मोटे अनाज से निर्मित उत्पादों (मंडुवे के बिस्कुट, मंडुवे की नमकीन, झंगोरे के बिस्किट, झंगोर की नमकीन आदि) को बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा ।