डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)।
समग्र शिक्षा (माध्यमिक) के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज माजरी ग्रांट में कैरियर गाइडेंस प्रोगाम फॉर गर्ल्स आयोजित किया गया। बुधवार को कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी मंजू भारती, अधिवक्ता मनोहर सैनी एवं संदीप जोशी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी मंजू भारती ने शिक्षा, सिविल सेवा, चिकित्सा के क्षेत्र में कैरियर कैसे बनाएं इस पर बल दिया। अधिवक्ता मनोहर सैनी ने विधिक क्षेत्र में करियर की संभावनाओं के बारे में बताया। वहीं, कार्यक्रम में छात्राओं के प्रश्नों का भी जवाब दिया। इस दौरान प्रधानाचार्य अजय खंडकर, संजीव कुमार, मनमोहन चौहान, उषा कुंवर, शीला रावत आदि उपस्थित थे।