डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)।
शुगर मिल के गन्ना क्रय केंद्र बरोटीवाला में घटतौली की शिकायत पर लिपिक को निलंबित कर दिया है। किसानों ने मिल प्रशासन से डोईवाला शुगर मिल के बरोटीवाला गन्ना क्रय केंद्र में घटतौली की शिकायत की थी। मिल प्रशासन ने शिकायत का संज्ञान लेकर तौल कांटे की जांच कराकर उसे ठीक करवा दिया। शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में लिपिक यशपाल सिंह की भूमिका संदिग्ध होने पर प्रथम दृष्टया दोषी माना गया। उसे निलंबित कर दिया है। उप मुख्य रसानयज्ञ राजवीर सिंह को जांच अधिकारी नामित किया है। प्रकरण की जांच एक माह में पूर्ण कर रिपोर्ट सौंपने का कहा गया है। रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।









