डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर 26 फ़रवरी क़ो हाईवे पर ट्रैक्टर रैली निकालने की तैयारी क़ो लेकर किसानों ने बैठक की। शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा के डोईवाला स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित बैठक में किसान नेता उमेद बोरा ने जानकारी दी की किसानों द्वारा केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ पूरे देश में हाईवे पर एक साइड में अपने ट्रैक्टरों के साथ आंदोलन करने का फैसला लिया है। जिसके तहत डोईवाला मे भी किसानों द्वारा 26 फरवरी को सुबह 10 बजे डोईवाला गन्ना समिति के किसान भवन से एकत्रित होकर भानियावाला हाईवे के लिए प्रस्थान किया जाएगा। किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा एमएसपी सहित अन्य मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, जिस कारण किसान आंदोलन के लिए मजबूर हैं। बैठक में किसान नेता चौधरी हरेंद्र बालियां, बलवीर सिंह, जाहिद अंजुम, याकूब अली आदि उपस्थित थे।