डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। कांग्रेस परवादून जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत के समर्थन में चुनाव संचालन समिति का गठन किया है। उन्होंने बताया की चुनाव संचालन समिति परवादून क्षेत्र में प्रत्याशी के चुनाव प्रचार अभियान को गति देने की रणनीति पर कार्य करेगी। साथ ही, कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं मतदाताओं से संवाद बनाएगी। डोईवाला स्थित प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष उनियाल ने कहा पार्टी के कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ प्रत्याशी के लिए मेहनत एवं लगन से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव संचालन समिति में ईश्वर चंद पाल, अब्दुल रज्जाक, हाजी मीर हसन, अनिल सैनी, एसपी सिंह, गौरव चौधरी, मनोज नौटियाल, महेश रावत आदि को शामिल किया गया है।