डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में संचालित बारह दिवसीय उद्यमिता विकास योजना के अंर्तगत आठवें दिन उद्यमिता के कानूनी पहलू विषय पर जानकारी दी। शनिवार को फहद खान द्वारा उद्यमिता के कानूनी पहलू विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने व्यवसाय के उद्देश्य, वित्त आवश्यकताएँ एवं अन्य व्यवसायिक अनिवार्यताओं तथा कानूनी पहलुओं पर प्रकाश डाला। दूसरे सत्र में छात्रों के साथ आईडिया जेनरेशन विषय पर ग्रुप डिस्कशन किया गया। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ त्रिभुवन खाली, प्राध्यापक डाॅ संतोष वर्मा, डाॅ कंचन सिंह, डॉ अंजलि वर्मा, डॉ संगीता रावत, जेपी शर्मा, अंजना आदि उपस्थित रहे।