रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग: लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को पारदर्शिता एवं सफल संपादन हेतु व्यय प्रेक्षक उमाशंकर प्रसाद (आईआरएस) ने लोकसभा निर्वाचन हेतु तैनात की गई निगरानी टीमों के साथ बैठक कर निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन संवेदनशीलता के साथ करें।आयोजित बैठक में व्यय प्रेक्षक ने उपस्थित निगरानी टीमों के कार्मिकों से कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन में जो भी प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं उनके द्वारा जो भी रैलियां एवं रोड शो किए जा रहे हैं उनमें किए जा रहे व्यय पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।उन्होंने यह भी कहा कि सभी टीमों द्वारा वाहनों की भी कड़ी चैकिंग की जाए एवं अवैध शराब एवं कैश पर भी कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों द्वारा जो भी रैलियां एवं वाहन प्रयोग में लाए जा रहे हैं उनकी अनुमति पर भी कड़ी निगरानी रखें तथा प्रत्याशियों द्वारा जो भी रैलियों एवं वाहनों का उपयोग किया जा रहा है उनकी भी ठीक तरह से माॅनीटरिंग करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि धारा-144 आदर्श आचार संहिता का किसी भी तरह से कोई उलंघन न हो इस पर भी सभी को कड़ी निगरानी की आवश्यकता है तथा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए,उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि नामांकन की तिथि के बाद से हर दिन का लेखा-जोखा, कैश बुक और बैंक की पासबुक का नियमित रूप से रख-रखाव होना चाहिए।नामांकन की तिथि के बाद प्रत्याशी के खर्च में जुड़ेंगे।उन्होंने कहा कि कोई भी प्रत्याशी चुनावी खर्च में 10 हजार रुपए से अधिक नकद भुगतान नहीं कर सकता है।इससे अधिक का भुगतान केवल चेक,बैंक ड्राफ्ट या ऑनलाइन तरीके से किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि परिणाम घोषणा के 30 दिन के भीतर प्रत्याशी को चुनावी खर्च का पूरा ब्योरा निर्वाचन आयोग के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती ने उपस्थित निगरानी टीमों से कहा कि आगामी दिवस बहुत महत्वपूर्ण हैं इस पर सभी को सतर्कता एवं कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता है तथा सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन आपसी समन्वय एवं कुशलता के साथ करने के निर्देश दिए। बैठक में नोडल अधिकारी व्यय चंद्रप्रकाश सती,नोडल अधिकारी एमसीएमसी रती लाल शाह तथा एफएसटी टीम के प्रभारी कैलाश पटवाल,सुशील कुमार कुरील,वासुदेव डंगवाल,भरत पंवार सहित एसएसटी टीमों के प्रभारी सहित निगरानी टीमों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।