रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। सोमवार को रानीपोखरी पुलिस ने किए तीन वारंटी गिरफ्तार। जिसमें एक महिला व दो पुरुष वारंटी शामिल हैं।
रानीपोखरी थाना अध्यक्ष शिशुपाल राणा ने बताया की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वारंटियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के लिए आदेशित किया गया है। जिसके चलते रानीपोखरी पुलिस ने वारंटी राजू थापा 38 वर्ष पुत्र लाल सिंह निवासी ऋषिकेश, विजय तोपवाल उर्फ वीरू 32 वर्ष पुत्र प्रवीण सिंह निवासी विस्थापित डोईवाला एवं सपना 40 वर्ष पत्नी राम कुमार निवासी ऋषिकेश को गिरफ्तार किया।
डोईवालाः पुलिस ने किया अवैध चाकू बरामद
डोईवाला। कोतवाली पुलिस द्वारा चलाई जा रही चैकिंग में एक युवक से किया अवैध चाकू बरामद। सोमवार को लच्छीवाला में पुलिस द्वारा चलाई जा रही चैकिंग में रोहित करमाली उर्फ मलिंगा 20 वर्ष पुत्र भरतू करमाली निवासी केशवपुरी बस्ती के कब्जे से अवैध चाकू बरामद किया। कोतवाल राजेश शाह ने बताया की अवैध शराब व हत्यारों के विरुद्ध चलाई जा रही चैकिंग में युवक के कब्जे से अवैध चाकू बरामद किया गया।