प्रकाश कपरूवाण
बद्रीनाथ/जोशीमठ। श्री बद्रीनाथ.केदारनाथ मंदिर समिति मे करीब दस वर्षों तक सेवा देने के बाद मुख्य कार्यधिकारी बीडी सिंह का स्थानांतरण अपने मूल विभाग वन विभाग में हुआ है।
स्थानांतरण पर सोमवार को श्री बद्रीनाथ धाम मे बद्री केदार मंदिर समिति के अधिकारियों/कर्मचारियों, ब्यापारियों, हकहकूक समाज ने उन्हें सम्मान पूर्वक विदाई दी। उस मौके पर बीआरओ, आईटीबीपी व सेना के लाइजन से जुड़े कार्मिक भी मौजूद रहे।
स्थानांतरित हुए श्री सिंह का दस वर्षों का कार्यकाल यादगार रहेगा, उन्होंने अपने कार्यकाल में जोशीमठ के नरसिंह मंदिर का भब्य निर्माण के साथ ही अनेक अन्य मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया, केदारनाथ आपदा हो या कोरोना महामारी उन्होंने मंदिर समिति को उबारने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
विदाई समारोह मे बद्री केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, धर्माधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल, अपर धर्माधिकारी राधा कृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, डबर सिंह भुजवान, डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद डिमरी, बाबा उदय सिंह रावत, समाजसेवी मोहन खत्री, विपुल डिमरी, राजेश मेहता, राजेन्द्र सेमवाल, कुलदीप भट्ट, संजय भट्ट, भूपेन्द्र रावत, डॉ हरीश गौड़, हनुमान प्रसाद डिमरी, अजय सती, अनुसुइया नौटियाल, कृपाल सनवाल, कुलानंद पंत, गिरीश रावत, विकास सनवाल, कुलदीप नेगी व सतेन्द्र झिंकवाण आदि अनेक लोग मौजूद रहे।