रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। सोमवार को घिस्सरपड़ी निवासी हरनाम सिहं की मोटरसाइकिल डोईवाला रेलवे स्टेशन के बाहर से चोरी हो गई, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस वाहन की तलाश में जुट गई और मंगलवार को अभियुक्त अब्दुल अलीम (33) पुत्र सलीम अहमद निवासी तेलीवाला को सौंग नदी पुल से चोरी की मोटरसाइकिल UA07 H8101 समेत गिरफ्तार किया।