डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। किन्नरों समुदाय द्वारा बधाई के नाम पर लोगों से जबरन तरीके से मनमानी राशि वसूलने का कड़ा विरोध जताते हुए किन्नरों के खिलाफ डोईवाला व्यापार मंडल और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन।
बृहस्पतिवार को डोईवाला व्यापार मंडल एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने डोईवाला तहसीलदार और कोतवाली में ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने बताया की किन्नर नगर और गांव में किसी भी व्यक्ति के घर कोई भी शुभ अवसर जैसे विवाह, पूजन, त्यौहार, दुकान या घर के मुहूर्त बच्चे के जन्मदिन आदि खुशी के मौके पर वहां पहुंच जाते है। तथा घरों के अंदर जबरन घुसकर बधाई के नाम पर मोटी रकम की मांग करते हैं यदि कोई व्यक्ति उनके द्वारा मांगी गई रकम देने में असमर्थ है या कम देने का प्रयास करता है तो वह महिलाओं के सामने परिजनों को अपमानित करते हैं। इसके अलावा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार और अश्लील भाषा का प्रयोग भी करते है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
व्यापार मंडल रमेश वासन ने कहा कि जनता द्वारा किसी भी प्रकार की खुशी में किन्नरों को दिया जाने वाला दान अधिकतम पांच हजार एक सौ रुपए होना चाहिए। साथ ही होली, दिवाली आदि त्यौहार पर 100 रुपए से अधिक नहीं देना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में संस्कार भारती नगर अध्यक्ष ईश्वर चंद्र अग्रवाल, सभासद गौरव मल्होत्रा, आनंद अग्रवाल, आशीष सिंघल, भारत गुप्ता, वीर सिंह, नवनीत अग्रवाल, सुखविंदर सिंह, शीशपाल अग्रवाल, सतपाल गोयल, राहुल जिंदल, गुरदीप सिंह, अपूर्व गोयल, अनूप अग्रवाल आदि शामिल थे।