डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। देहरादून–हरिद्वार हाइवे पर एक कार चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।जिसमें बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और एक महिला की मौत हो गई। भानियावाला निवासी सार्थक सेमवाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि विगत दिवस सुबह करीब दस बजे उनका भाई सक्षम सेमवाल पड़ोसी ऋतिका चौहान के साथ भानियावाला से देहरादून अपनी बाइक से जा रहे थे तभी सौंग नदी पुल भानियावाला के बीच हरिद्वार से आती हुई तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी और बाइक सवार महिला को कुचल दिया, जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं बाईक चालक उनके भाई को भी गम्भीर चोंटे आई है। जो अस्पताल में भर्ती है जिसकी हालत बहुत गम्भीर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
_____
गुल्लक के पैसे तथा मन्दिर में रखे जेवर चोरी
डोईवाला। शिवालिक नगर, मौजा रानीपोखरी निवासी सचिन सजवाण ने रानीपोखरी पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीती 19 जनवरी को उनकी पत्नी की प्रसव जौलीग्राट अस्पताल में होने के कारण घर पर कोई नहीं था। अगली सुबह पड़ोसी ने फोन के माध्यम से सूचना की दी आपके घर के ताले टुटे है। घर पहुंचे तो पता चला की घर से बेटी की गुल्लक के पैसे व मन्दिर मे रखा चाँदी के सिक्के व छत्र और सोने की अगुंठी की चोरी हो गई है। पुलिस ने बताया कि अज्ञात चोरो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
_____
जमीनी विवाद को लेकर भाइयों को पीटा
- डोईवाला। थाना रानीपोखरी अंतर्गत ग्राम बमेत गडूल भोगपुर निवासी महेन्द्र सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। जिसमें बताया कि रखवाल गांव भोगपुर में उनकी, भाई नरेन्द्र सिंह व रविन्द्र सिंह की संयुक्त भूमि है। मंगलवार को जब पीड़ित व उनके भाई रविन्द्र सिंह अपने हिस्से की जमीन पर बाउन्ड्री करने गये तो बडे भाई नरेन्द्र सिंह व उनकी पत्नी रोशनी देवी द्वारा उनके साथ गाली गलौच कर लाठियों से पीटा गया। जिसमें दोनों को काफी चोटे आयी हैं। इसके अलावा पीड़ित के परिवार को घर पर जाकर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने नरेन्द्र सिंह व रोशनी देवी के खिलाफ केस दर्ज किया है।